JKSSB Constable Recruitment 2026: कॉन्स्टेबल के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कॉन्स्टेबल के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
X
जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। जम्मू एंड कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कॉन्स्टेबल के 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। जम्मू एंड कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कॉन्स्टेबल के 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च 2026 तय की गई है।

आयु सीमा की बात करें तो कॉन्स्टेबल पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार 28 वर्ष, 30 वर्ष और 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।

परीक्षा पैटर्न

कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) होगी, जिसमें प्रश्न अंग्रेजी भाषा में पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

जो अभ्यर्थी जम्मू-कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल बनकर देश सेवा का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह भर्ती एक बेहतरीन अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म जरूर भर लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story