IOCL Recruitment 2026: इंडियन ऑयल में नौकरी का मौका, 405 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

IOCL Apprentice Recruitment 2026
X

IOCL Recruitment 2026

IOCL भर्ती 2026 के तहत ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 405 पदों पर आवेदन का मौका। जानें योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन की अंतिम तारीख।

IOCL Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने बड़ी भर्ती निकाली है। IOCL के मार्केटिंग डिवीजन (वेस्टर्न रीजन) के अंतर्गत ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 405 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग श्रेणियों में अप्रेंटिस पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को IOCL के पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न राज्यों में तैनाती दी जाएगी। यह भर्ती युवाओं को इंडस्ट्री-लेवल ट्रेनिंग और अनुभव देने के उद्देश्य से की जा रही है।

राज्यवार पदों का विवरण

भर्ती किए जाने वाले पदों का वितरण विभिन्न राज्यों में किया गया है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक पद रखे गए हैं। इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली और दमन-दीव में भी पद उपलब्ध हैं।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग तय की गई है।

  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में तीन साल का डिप्लोमा जरूरी है।
  • ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री मांगी गई है।

कुछ पदों पर न्यूनतम अंकों की शर्त भी रखी गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

आयु सीमा कितनी है?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती में किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यानी शैक्षणिक रिकॉर्ड और पात्रता इस भर्ती में अहम भूमिका निभाएंगे।

आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ना जरूरी है, ताकि पात्रता और अन्य शर्तों की सही जानकारी मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story