Indian Navy Admit Card 2026: सिविलियन री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Indian Navy Admit Card 2026: इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। इंडियन नेवी की ओर से सिविलियन (INCET 01/2025) री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। री-एग्जाम का आयोजन जनवरी और फरवरी माह में अलग-अलग तिथियों पर किया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवार समय रहते हॉल टिकट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इंडियन नेवी सिविलियन INCET 01/2025 री-एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिए गए “Indian Navy Civilian INCET 01/2025 Re-Exam Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक खुलने के बाद लॉगिन डिटेल दर्ज करें। जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन नेवी में 1400 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो री-एग्जाम में सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी और पेपर 100 अंकों का रहेगा।
परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा भी तय की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 30 प्रतिशत अंक तथा अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए सभी विवरण जैसे परीक्षा केंद्र, तिथि, समय और रोल नंबर को ध्यान से जांच लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी तरह की परेशानी न हो।
