TES Entry Scheme 2025: भारतीय सेना में 90 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने देश के उन युवाओं के लिए शानदार मौका दिया है जो जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में शामिल हुए हैं और देश की सेवा का सपना देखते हैं। Indian Army TES-55 Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 (कल) है। आवेदन केवल joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। यह भर्ती 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-55) के तहत की जा रही है, जिसके माध्यम से कुल 90 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी।
योग्यता और पात्रता
इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो, कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों, और जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में शामिल हुए हों।
आयु सीमा
आवेदक की आयु 1 जुलाई 2026 को 16½ से 19½ वर्ष के बीच होनी चाहिए। अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2007 से 1 जनवरी 2010 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि को ही अंतिम माना जाएगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 12वीं के अंकों और जेईई मेन्स 2025 स्कोर के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जहां सफल उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा होगी। फाइनल चयन के बाद उम्मीदवारों को चार वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना होगा।
प्रशिक्षण केंद्र होंगे —
CME पुणे
MCTE महू
MCEME सिकंदराबाद
इसके बाद एक वर्ष का अंतिम सैन्य प्रशिक्षण इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में कराया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को स्थायी कमीशन (Permanent Commission) दिया जाएगा।
