Indian Army Agniveer: भारतीय सेना ने जारी किया अग्निवीर CEE 2025 का टाइमटेबल, ऐसे करें डाउनलोड; यहां देखें डिटेल्स

X
TNUSRB Constable Admit Card
Indian Army Agniveer: जो उम्मीदवार Indian Army Agniveer भर्ती 2025 में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए एक ज़रूरी अपडेट है। भारतीय सेना ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं।
Indian Army Agniveer: जो उम्मीदवार Indian Army Agniveer भर्ती 2025 में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए एक ज़रूरी अपडेट है। भारतीय सेना ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) की परीक्षा 30 जून से 3 जुलाई तक चलेगी, जबकि अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर की परीक्षा 10 जुलाई को होगी।
विस्तृत परीक्षा शेड्यूल इस प्रकार है:
- अग्निवीर (GD): 30 जून – 3 जुलाई
- ट्रेड्समैन (10वीं): 3 – 4 जुलाई
- टेक्निकल: 4 जुलाई
- ट्रेड्समैन (8वीं), GD महिला मिलिट्री पुलिस: 7 जुलाई
- सोल टेक (NA), हवलदार एजुकेशन (आईटी/साइबर): 8 जुलाई
- सेपॉय (फार्मा), JCO RT, JCO कैटरिंग: 9 जुलाई
- क्लर्क/SKT और टाइपिंग टेस्ट: 10 जुलाई
एडमिट कार्ड कब और कैसे डाउनलोड करें?
- GD के लिए एडमिट कार्ड लिंक आज, 16 जून से एक्टिव हो गया है।
- अन्य पदों के लिए 18 जून से डाउनलोड लिंक उपलब्ध होगा।
- उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से joinindianarmy.nic.in पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
