India Post GDS Recruitment 2026: ग्रामीण डाक सेवकों के रजिस्ट्रेशन शुरू, इतनी मिलेगी हर महीने सैलरी

ग्रामीण डाक सेवकों के रजिस्ट्रेशन शुरू, इतनी मिलेगी हर महीने सैलरी
X
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2026 के तहत 28,000 से ज्यादा पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

डाक विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2026 के तहत 28,000 से ज्यादा पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी लंबे समय से पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह भर्ती एक सुनहरा मौका साबित हो सकती है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देशभर के विभिन्न डाक मंडलों में की जाएगी।

आवेदन के लिए जरूरी पात्रता मानदंड

ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी—

SC/ST वर्ग: 5 वर्ष

OBC वर्ग: 3 वर्ष

दिव्यांग उम्मीदवार: 10 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान और साइकिल चलाने की क्षमता भी होनी चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में पद के अनुसार वेतनमान अलग-अलग तय किया गया है। ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM): ₹12,000 से ₹29,380 प्रतिमाह और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) / डाक सेवक: ₹10,000 से ₹24,470 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया कैसी होगी

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा।

इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • होमपेज पर दिए गए GDS Registration / Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story