India Post GDS Recruitment 2026: डाक विभाग में 28 हजार से ज्यादा भर्तियां, आवेदन शेड्यूल जारी

India Post GDS Recruitment 2026
India Post GDS Recruitment 2026: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2026 को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है। विभाग की ओर से इस भर्ती का अस्थायी रजिस्ट्रेशन शेड्यूल सामने आ गया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन 31 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा, जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के 23 पोस्टल सर्किल में कुल 28,740 संभावित पदों को भरा जाएगा। इसमें तीन प्रमुख पद शामिल हैं—
ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
India Post GDS Recruitment 2026: जरूरी तारीखें
डाक विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आवेदन से जुड़ी अहम तारीखें इस प्रकार हैं-
नोटिफिकेशन जारी: 31 जनवरी 2026
आवेदन शुरू: 31 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तारीख: 14 फरवरी 2026
फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 16 फरवरी 2026
करेक्शन विंडो: 18 से 19 फरवरी 2026
मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावित तारीख: 28 फरवरी 2026
India Post GDS Recruitment 2026: आवेदन कैसे करें?
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं—
सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर GDS Recruitment 2026 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें
नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी बनाएं
आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें
फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
India Post GDS Recruitment 2026: योग्यता क्या है?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को—
कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है
(आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी)
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
India Post GDS भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह से 10वीं के अंकों पर आधारित मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट लिस्ट तय नियमों के अनुसार तैयार की जाएगी।
GDS, BPM और ABPM की सैलरी कितनी होगी?
डाक विभाग द्वारा तय वेतनमान इस प्रकार है—
GDS / ABPM: ₹10,000 से ₹24,470 प्रति माह
BPM: ₹12,000 से ₹29,380 प्रति माह
