IGMCRI Recruitment 2025: नर्सिंग ऑफिसर के 226 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नर्सिंग ऑफिसर के 226 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
X
IGMCRI Recruitment 2025: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (IGMCRI), पुडुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप-बी) के 226 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

IGMCRI Recruitment 2025: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (IGMCRI), पुडुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप-बी) के 226 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 6 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत रूप से ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  1. नर्सिंग में डिग्री या जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा।
  2. किसी मान्यता प्राप्त राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकरण अनिवार्य।
  3. योग्यता नियमित पाठ्यक्रम (10+2+3/4 पैटर्न) से प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा

  1. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  2. अधिकतम आयु: 35 वर्ष

आयु में छूट

  1. MBC/OBC/EBC/BCM/BT – 3 वर्ष
  2. SC/ST – 5 वर्ष
  3. PwBD – 10 वर्ष (श्रेणी आधारित छूट के अतिरिक्त)

उम्मीदवार पुडुचेरी का मूल निवासी होना चाहिए या कम से कम पिछले 5 वर्षों से लगातार यहां निवास कर रहा हो।

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य/UR/EWS/MBC/OBC/EBC/BCM/BT: ₹250
  2. SC/ST: ₹125
  3. PwBD उम्मीदवार: शुल्क में पूरी छूट

शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (DD) के जरिए “निदेशक, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी” के पक्ष में किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  • आधिकारिक अधिसूचना PDF से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को बड़े अक्षरों में सही-सही भरें।
  • सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियां संलग्न करें।
  • किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से DD बनवाएं।
  • आवेदन पत्र, DD, चेकलिस्ट (Annexure-III) और दस्तावेजों को पंजीकृत डाक/व्यक्तिगत रूप से भेजें।

आवेदन भेजने का पता

निदेशक,

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान,

वझुधवुर रोड, कथिरकमम,

पुडुचेरी - 605009

लिफाफे पर स्पष्ट लिखें

“नर्सिंग अधिकारी, IGMCRI - 2025 के पद के लिए आवेदन”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story