IBPS RRB Recruitment 2025: पदों की संख्या बढ़ी, जानें सैलरी, परीक्षा शेड्यूल और आवेदन प्रक्रिया

IBPS RRB Recruitment 2025
X

IBPS RRB Recruitment 2025

IBPS RRB भर्ती 2025 के पद बढ़ाकर 13,302 कर दिए गए हैं। जानें आवेदन प्रक्रिया, फीस, सैलरी स्ट्रक्चर और परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 है।

IBPS RRB Recruitment 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) भर्ती 2025 के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। पहले इस भर्ती में कुल 13,217 पदों की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 13,302 कर दिया गया है। यानी उम्मीदवारों के लिए अब 85 अतिरिक्त पद उपलब्ध हो गए हैं। यह बदलाव IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

IBPS RRB Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

IBPS RRB भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन भर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर IBPS RRB Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें।

क्या होगी सैलरी?

भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा। ऑफिसर स्केल-I को ₹60,000 से ₹61,000, ऑफिसर स्केल-II को ₹75,000 से ₹77,000, ऑफिसर स्केल-III को ₹80,000 से ₹90,000 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) को ₹35,000 से ₹37,000 तक मासिक सैलरी दी जाएगी।

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए क्लिक करें।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क (Application Fee) की बात करें तो SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹175 है, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को ₹850 का शुल्क देना होगा।

इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो नवंबर 2025 में प्री-एग्जाम ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद नवंबर-दिसंबर 2025 में एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) नवंबर या दिसंबर में होगी और इसके परिणाम दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में जारी किए जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा (Mains) दिसंबर 2025 या फरवरी 2026 में आयोजित होगी, जिसके लिए कॉल लेटर दिसंबर 2025 से उपलब्ध होंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story