IBPS RRB PO Prelims Result 2025: कब आएगा आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, जानें डेट

कब आएगा आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, जानें डेट
X
IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाला है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) इस सप्ताह परिणाम घोषित कर सकता है, जिसका लाखों अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार है।

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाला है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) इस सप्ताह परिणाम घोषित कर सकता है, जिसका लाखों अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार है। रिजल्ट इसलिए भी अहम है क्योंकि IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जानी है और इसमें वही उम्मीदवार शामिल होंगे, जो प्रीलिम्स में सफल होंगे।

जिन अभ्यर्थियों ने 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित Officer Scale-I (Assistant Manager) की प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

IBPS RRB PO भर्ती 2025 के तहत करीब 3928 पद Officer Scale-I (PO) के लिए निर्धारित किए गए हैं। ये भर्तियां देशभर के अलग-अलग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में की जानी हैं। बता दें कि IBPS RRB 2025 भर्ती में Office Assistant और अन्य स्केल के पदों को मिलाकर कुल रिक्तियों की संख्या 13 हजार से अधिक है, लेकिन प्रीलिम्स परीक्षा केवल PO पदों के लिए हुई थी।

IBPS RRB PO Prelims Result 2025 ऐसे करें चेक

अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं—

  • सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउज़र खोलें।
  • IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद CRP RRBs विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब CRP RRBs-XIV Officer Scale-I से संबंधित रिजल्ट लिंक चुनें।
  • प्रीलिम्स रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें।
  • पासवर्ड या जन्म तिथि DD-MM-YYYY फॉर्मेट में भरें।
  • स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब Login / Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट की PDF या प्रिंट कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

आगे क्या?

प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवार अब 28 दिसंबर 2025 को होने वाली मेन्स परीक्षा की तैयारी में जुट सकते हैं। IBPS जल्द ही मेन्स परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story