IBPS RRB PET 2025: ऑफिसर्स स्केल I के लिए पीईटी का लिंक एक्टिव, 15 नवंबर तक रहेगा उपलब्ध

नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आरआरबी परीक्षा 2025 के लिए ग्रुप ए - ऑफिसर्स स्केल I पदों हेतु प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) का लिंक एक्टिव कर दिया है। जो उम्मीदवार PET में शामिल होना चाहते हैं, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर संबंधित लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
IBPS के अनुसार, PET लिंक 10 नवंबर से 15 नवंबर, 2025 तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवार इस अवधि में लॉगिन करके PET प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। वहीं, ऑफिसर स्केल-I के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा संभवतः 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित होगी, जबकि ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है।
परीक्षा पैटर्न और समय अवधि
ऑफिसर स्केल-I की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे, जिनके 80 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषय शामिल होंगे।
ऐसे करें IBPS RRB PET 2025 के लिए आवेदन
PET लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके प्रशिक्षण प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं:
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध "IBPS RRB परीक्षा 2025 PET लिंक" पर क्लिक करें।
- नए खुले पेज पर Registration Number और Password दर्ज करें।
- Submit बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद PET के लिए उपस्थित होने की प्रक्रिया पूरी करें।
- सभी चरण पूरे करने के बाद Logout करना न भूलें।
IBPS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे वेबसाइट पर उपलब्ध सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथियों के भीतर ही PET प्रक्रिया पूरी करें। प्रीलिम्स एडमिट कार्ड नवंबर के अंत या दिसंबर 2025 की शुरुआत में जारी किए जाने की संभावना है।
