IBPS PO, SO Vacancy 2025: 6000 से ज्यादा बैंक पदों के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्द करें Apply

IBPS PO, SO Vacancy 2025 registration last date today
X

IBPS PO, SO पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख।

IBPS PO, SO 2025 भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की आज (28 जुलाई) आखिरी तारीख है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ibps.in पर जाकर 6000 से ज्यादा बैंक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IBPS PO, SO Vacancy Registration Last Date: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे है उम्मीदवारों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण सूचना है। IBPS PO और SO 2025 भर्ती के लिए आवेदन की आज यानी सोमवार, 28 जुलाई अंतिम तिथि है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 5,208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और 1,007 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर तुरंत फॉर्म भर सकते हैं।

IBPS PO and SO Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹175
  • अन्य सभी श्रेणियों के लिए ₹850

चयन प्रक्रिया

IBPS PO और SO भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसमें सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा, फिर मेन्स परीक्षा और अंत में इंटरव्यू राउंड शामिल है।

IBPS PO, SO 2025: आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज से PO या SO एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पेज ओपन करें और अपनी जानकारी भरें।
  • लॉगिन करके पूरा आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

एडिट विंडो इस दिन खुलेगा

वैसे उम्मीदवार जो आवेदन कर चुके हैं, वे 31 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इस दौरान केवल एक बार ही संशोधन की अनुमति दी जाएगी। संशोधन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए ₹200 तय किया गया है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सुधार करते समय सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story