IBPS PO Interview: आईबीपीएस ने PO इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे डाउनलोड करें कॉल लेटर

IBPS PO Interview Admit Card 2025 OUT
X

IBPS PO Interview Admit Card 2025

IBPS ने PO इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं। मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ibps.in से कॉल लेटर डाउनलोड करें। यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस और महत्वपूर्ण जानकारी।

IBPS PO Interview Admit Card 2025 OUT: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी PO भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार IBPS PO Mains Exam 2025 में सफल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के इस अंतिम चरण के बाद चयनित उम्मीदवारों को देशभर के पब्लिक सेक्टर बैंकों में अधिकारी पद पर नियुक्त किया जाएगा।

मेन्स परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुई थी, जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल थे। कुल परीक्षा अवधि 3 घंटे 30 मिनट थी। वहीं, IBPS ने PO Mains Result 1 दिसंबर 2025 को जारी किया था। इंटरव्यू इस भर्ती प्रक्रिया का सबसे निर्णायक चरण होता है, जिसमें उम्मीदवारों का बैंकिंग ज्ञान, व्यवहारिक कौशल, कम्युनिकेशन स्किल और प्रोफेशनल अंडरस्टैंडिंग का आकलन किया जाता है।

इंटरव्यू राउंड में क्या होगा?

IBPS इंटरव्यू आमतौर पर 20–25 मिनट का होता है, जिसमें 4–5 पैनल मेंबर्स उम्मीदवार की प्रोफाइल और अनुभव से जुड़े सवाल पूछते हैं। बैंकिंग अवेयरनेस, RBI और मौद्रिक नीतियों, करंट अफेयर्स, फाइनेंस सेक्टर और पर्सनैलिटी से जुड़े सवाल इंटरव्यू का मुख्य हिस्सा होते हैं। उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स जैसे—ID प्रूफ, Mains Scorecard, Interview Call Letter, Graduation Certificate आदि साथ लेकर जाना होगा।

IBPS PO Interview Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदावर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर IBPS PO Interview Call Letter 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरें।
  • लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

महत्वपूर्ण सलाह

एडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और इंटरव्यू के दिन समय से पहले सेंटर पर पहुंचे। ड्रेस कोड फॉर्मल रखें और सभी दस्तावेजों का फ़ोल्डर साथ रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story