IBPS Clerk Prelims Scores: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
X
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2025 के अंक जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब ibps.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2025 के अंक जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब ibps.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 25 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी, इसलिए समय रहते अपना स्कोर जरूर चेक करें।

IBPS ने इससे पहले 20 नवंबर 2025 को केवल परिणाम जारी किया था, जिसमें अभ्यर्थी सिर्फ Pass/Fail स्थिति ही देख पा रहे थे। लेकिन अब स्कोरकार्ड उपलब्ध होने से उम्मीदवार अपने अंक, कट-ऑफ, और परफॉर्मेंस का स्पष्ट अंदाज़ लगा सकते हैं।

इन बातों का खास ध्यान रखें

IBPS Clerk Main Exam 29 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को ये दस्तावेज जरूर साथ ले जाने होंगे:

  1. प्रारंभिक परीक्षा का साइन किया हुआ कॉल लेटर
  2. मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड
  3. कोई वैध फोटो पहचान पत्र
  4. सभी आवश्यक दस्तावेज

ध्यान दें: राशन कार्ड और लर्नर लाइसेंस को वैध पहचान पत्र नहीं माना जाएगा।

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य

परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा, जिसमें अंगूठे का निशान और फोटो शामिल होंगे। यदि वेरिफिकेशन में कोई समस्या आती है, तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है। इसलिए उंगलियां साफ रखें, पसीना/धूल मिट्टी न हो, मेहंदी या स्याही का उपयोग न करें

ऐसे चेक करें अपना IBPS Clerk Prelims Score 2025

स्कोरकार्ड देखने के लिए ये आसान स्टेप फॉलो करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • “IBPS Clerk Prelims Scores 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करें
  • पासवर्ड या जन्मतिथि (DD-MM-YYYY) भरें
  • कैप्चा डालकर Login बटन दबाएं
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story