IBPS Tentative Exam calendar 2026: स्पेशलिस्ट ऑफिसर, CSA और PO/MT परीक्षा शेड्यूल देखें, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

IBPS tentative Exam calendar 2026
IBPS Tentative Exam calendar 2026: भारतीय बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 2026 के लिए टेंटेटिव परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब ibps.in पर जाकर आगामी परीक्षाओं के शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं। इस साल IBPS विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षाओं की अनुमानित तारीखें पहले ही साझा कर चुका है, जिससे उम्मीदवार अपनी तैयारी के लिए बेहतर योजना बना सकेंगे।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर, CSA और PO/MT परीक्षा शेड्यूल
IBPS ने तीन प्रमुख पदों के लिए परीक्षा की अनुमानित तारीखें घोषित की हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SPL) की प्रीलिम्स परीक्षा 29 अगस्त 2026 को आयोजित होगी, जबकि मेन्स परीक्षा 1 नवम्बर 2026 को होने की संभावना है। कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) के लिए प्रीलिम्स 10 और 11 अक्टूबर 2026 को होंगे, और मेन्स परीक्षा 27 दिसंबर 2026 को आयोजित होगी। वहीं प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 अगस्त 2026 को तथा मेन्स परीक्षा 4 अक्टूबर 2026 को आयोजित होने का अनुमान है।
IBPS Tentative Exam calendar 2026: देखें आधिकारिक कैलेंडर:
RRBs पदों के लिए टेंटेटिव डेट्स
RRBs – CRP RRBs-XV के तहत ऑफिसर स्केल I की प्रीलिम्स परीक्षा 21 और 22 नवम्बर 2026 को होगी। ऑफिस असिस्टेंट उम्मीदवारों की प्रीलिम्स परीक्षा 6, 12 और 13 दिसंबर 2026 को आयोजित की जाएगी। ऑफिसर स्केल II और III के लिए प्रीलिम्स परीक्षा नहीं होगी। ऑफिसर स्केल I और II & III के लिए मेन्स या सिंगल परीक्षा 20 दिसंबर 2026 को आयोजित होगी, जबकि ऑफिस असिस्टेंट की मेन्स परीक्षा 30 जनवरी 2027 को निर्धारित की गई है।
IBPS 2026: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
IBPS 2026 के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी लाइव फोटो कैप्चर और अपलोड करना अनिवार्य होगा, जिसे वे वेबकैम या मोबाइल फोन से कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
- हाल की फोटोग्राफ (JPEG, 20-50 KB)
- सिग्नेचर (JPEG, 10-20 KB)
- थम्ब इम्प्रेशन (JPEG, 20-50 KB)
- हैंडरिटन डिक्लेरेशन (JPEG, 50-100 KB)
सभी दस्तावेज नोटिस में दिए गए फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करना अनिवार्य होगा।
