IB SA Admit Card 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS PO Prelims Result 2025
X

IBPS PO Prelims Result 2025

कुल 4,987 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी – टियर-I (वस्तुनिष्ठ परीक्षा), टियर-II (वर्णनात्मक परीक्षा), इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

IB SA Admit Card: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सुरक्षा सहायक/कार्यकारी भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। गृह मंत्रालय (MHA) ने IB SA Admit Card 2025 जारी कर दिए हैं। अब सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4,987 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी – टियर-I (वस्तुनिष्ठ परीक्षा), टियर-II (वर्णनात्मक परीक्षा), इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

परीक्षा की तारीख

सूचना के अनुसार, टियर-I परीक्षा 28 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी, परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का पता साफ-साफ लिखा होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने हॉल टिकट को ध्यान से जांच लें।

परीक्षा पैटर्न

टियर-I (ऑब्जेक्टिव टेस्ट) – 60 मिनट की परीक्षा, जिसमें सामान्य जागरूकता, गणितीय क्षमता, तार्किक/विश्लेषणात्मक क्षमता, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे।

टियर-II (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) – 50 अंकों का पेपर, 1 घंटे की अवधि। इसमें अनुवाद क्षमता और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान जांचा जाएगा।

इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें IB SA Admit Card 2025

  • सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "IB भर्ती सेक्शन" पर क्लिक करें।
  • यहां ‘IB Security Assistant/Executive Admit Card 2025 Download’ लिंक पर जाएं।
  • अब अपनी एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट साथ रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story