IB Recruitment 2025: 394 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

IB Recruitment 2025 apply for 394 junior intelligence officer posts
X

IB Recruitment 2025

IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गई है। जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी।

IB Recruitment 2025: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 (तकनीकी) के 394 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शनिवार (23 अगस्त, 2025) से शुरू होकर 14 सितंबर, 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

IB Recruitment 2025: जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 (तकनीकी) पदों के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, कंप्यूटर साइंस, या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, या कंप्यूटर साइंस के साथ साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • या बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।

IB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:

  1. ऑनलाइन परीक्षा (2 घंटे, ऑब्जेक्टिव टाइप MCQ)
  2. स्किल टेस्ट (30 अंक)
  3. इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट (20 अंक)
  4. अंतिम मेरिट लिस्ट इन तीनों चरणों के कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

IB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवार: ₹100 (परीक्षा शुल्क) + ₹550 (प्रोसेसिंग चार्ज)
  • एससी/एसटी और सभी श्रेणियों की महिलाएं: केवल ₹550 (प्रोसेसिंग चार्ज)
  • ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर है और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2025 है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story