IB ACIO Admit Card 2025: एडमिट कार्ड के लिए लिंक एक्टिव, mha.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

IB ACIO Admit Card 2025
IB ACIO Admit Card 2025 OUT: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब गृह मंत्रालय (MHA) की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
IB ACIO परीक्षा का आयोजन 16 से 18 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड और किसी एक मान्य फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड या वोटर आईडी) को साथ ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें IB ACIO Admit Card 2025?
IB ACIO परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'Online Examination Call Letter for ACIO Grade II/Executive' लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विंडो में यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
आगे क्या करें?
अब जब IB ACIO Admit Card 2025 जारी हो चुका है, उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और पिछले साल के प्रश्न पत्रों पर ध्यान केंद्रित करके अंतिम तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उसका पालन करना होगा।
