HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2026: पशु चिकित्सा सर्जन पद के लिए इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन, जानें योग्यता

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2026
हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने Veterinary Surgeon Recruitment 2026 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। आयोग की ओर से वेटरनरी सर्जन के पदों पर 20 जनवरी 2026 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटरनरी साइंस एवं एनिमल हसबेंडरी में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। हरियाणा राज्य के एससी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतनमान की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 53,100 रुपये से 67,800 रुपये प्रतिमाह तक का आकर्षक वेतन दिया जाएगा, जो इसे एक बेहतरीन सरकारी नौकरी बनाता है।
रजिस्ट्रेशन फीस श्रेणी के अनुसार तय की गई है। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये, सामान्य महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये तथा डीएससी, ओएससी, बीसी-ए, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले hpsc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाकर आवश्यक जानकारी भरनी होगी। सभी विवरण सही ढंग से भरने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
