HPRCA Recruitment 2025: हिमाचल में स्टाफ नर्स के 312 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें Apply

हिमाचल में स्टाफ नर्स के 312 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें Apply
X

Bank Officer Jobs 2025,

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश में नर्सिंग क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

यह भर्ती प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 5 वर्षों की अवधि के लिए की जाएगी। कुल 312 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें अलग-अलग वर्गों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं।

पदों का वर्गवार विवरण

इस भर्ती में सामान्य वर्ग के 112 पद, ईडब्ल्यूएस के 40 पद, जनरल (WFF) के 4 पद, अनुसूचित जाति (UR) के 62 पद, अनुसूचित जाति (IRDP) के 12 पद, अनुसूचित जाति (WFF) के 2 पद शामिल हैं। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (UR) के 12, अनुसूचित जनजाति (IRDP) के 4, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) के 50, ओबीसी (IRDP) के 12 और ओबीसी (WFF) के 2 पद निर्धारित किए गए हैं। इस तरह कुल पदों की संख्या 312 है।

आयु सीमा और पात्रता

इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष तय की गई है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और WFF वर्ग की उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास B.Sc Nursing में कम से कम 50% अंक या GNM (ग्रेड-A डिप्लोमा) में 50% अंक होना जरूरी है। उम्मीदवार का हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है और HPNRC शिमला में पंजीकरण जरूरी है। इस भर्ती में अनुभव की कोई अनिवार्यता नहीं रखी गई है।

आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है। इसमें 100 रुपये आवेदन शुल्क और 700 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज शामिल है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले HPRCA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें।
  • फिर ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA) फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज तय फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

ध्यान रखें कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह भर्ती स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छुक महिलाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story