HPRCA Vacancy 2025: सहायक स्टाफ नर्स के 300+ पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

सहायक स्टाफ नर्स के 300+ पदों पर भर्ती, जानें योग्यता
X

Haryana Constable Vacancy 2026

HPRCA Vacancy 2025: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

HPRCA Vacancy 2025: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती का इंतजार कर रही हिमाचल की महिला उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।

पात्रता और आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 21–32 वर्ष तय की गई है, जबकि SC/ST/OBC/WFF श्रेणी की महिलाओं को हिमाचल सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

शिक्षा योग्यता

इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग (50% अंकों के साथ) या जीएनएम (ग्रेड-A नर्सिंग डिप्लोमा) में 50% अंक होना जरूरी है।

इसके अलावा उम्मीदवार का HPNRC, शिमला में पंजीकरण होना अनिवार्य है। केवल हिमाचल प्रदेश की वास्तविक महिला निवासी ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। अनुभव की कोई आवश्यकता नहीं है।

आवेदन शुल्क

सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क मिलाकर ₹800 (100 + 700) रखा गया है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड-डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकेगा।

कैसे करें आवेदन?

HPRCA सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 12 दिसंबर 2025 सुबह 10 बजे से 16 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी।

उम्मीदवारों को आवेदन से पहले—

  1. HPRCA पोर्टल पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना होगा।
  2. इसके बाद ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ORA) फॉर्म भरना होगा।
  3. सभी जरूरी दस्तावेज़ निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना अनिवार्य है।
  4. ध्यान रहे, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story