HP Patwari Vacancy 2025: पटवारी के 530 पदों पर भर्ती शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश राज्य भर्ती एजेंसी (HPRCA) ने राज्यभर में पटवारी के 530 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण की है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और भाषा कौशल से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान लगभग 12,500 रुपये प्रति माह वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवार तहसील और जिला स्तर पर भूमि अभिलेखों के प्रबंधन, राजस्व संग्रह और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले hprca.hp.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद New Registration विकल्प पर क्लिक कर पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रखें।
