Gujarat Police SI Recruitment 2026: टेक्निकल ऑपरेटर और वायरलेस SI के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता

Gujarat Police Job 2026,
Gujarat Police SI Recruitment 2026: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (GPRB) ने Gujarat Police SI Technical Operator Recruitment 2026 के तहत बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के जरिए गुजरात पुलिस के टेक्निकल और वायरलेस विंग में कुल 950 क्लास-3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार OJAS Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। तय समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पदों का विवरण (कुल 950 पद)
- पुलिस सब-इंस्पेक्टर (मोटर ट्रांसपोर्ट): 35 पद
- हेड कांस्टेबल ड्राइवर मैकेनिक (ग्रेड-1): 45 पद
- पुलिस सब-इंस्पेक्टर (वायरलेस): 172 पद
- टेक्निकल ऑपरेटर: 698 पद
सबसे ज्यादा भर्तियां टेक्निकल ऑपरेटर पद के लिए निकाली गई हैं।
योग्यता और आयु सीमा
टेक्निकल ऑपरेटर और वायरलेस सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री होना जरूरी है। इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन, टेलीकम्युनिकेशन, आईटी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या संबंधित विषय मान्य होंगे। मोटर ट्रांसपोर्ट और ड्राइवर मैकेनिक पदों के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
आयु सीमा:
अधिकांश पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग, महिलाओं, पूर्व सैनिकों और अन्य पात्र श्रेणियों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
गुजरात पुलिस SI भर्ती 2026 में चयन निम्न चरणों के आधार पर होगा:
- लिखित परीक्षा
- कुछ पदों पर खेल (स्पोर्ट्स) टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल परीक्षण
अंतिम चयन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले ojas.gujarat.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- नया रजिस्ट्रेशन करें
- व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें
- पद का चयन करें
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें
- आवेदन सबमिट कर उसकी कॉपी डाउनलोड कर लें
