Excise Constable Recruitment 2025: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, जानें ताजा अपडेट

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025
X

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025

Excise Constable Recruitment 2025: यह परीक्षा अब सितंबर के अंत तक आयोजित हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स।

Excise Constable Recruitment 2025 : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट सामने आया है। इस परीक्षा के जरिए 253 पदों पर भर्ती की जानी है। पहले यह परीक्षा जुलाई माह के अंत में प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

जानें पूरी डिटेल

इस बार परीक्षा टलने की वजह बेहद अहम है। दरअसल, हाल ही में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड से जुड़े घोटाले के बाद, एमपी कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स जोड़ने का निर्णय लिया है। इन्हीं फीचर्स को लागू करने के लिए ESB को कुछ खास लाइसेंस लेने पड़ रहे हैं।

सितंबर में हो सकती है एग्जाम

सूत्रों के अनुसार, अभी एक लाइसेंस और बाकी है जिसे लेने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद ही परीक्षा की नई तिथि तय की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह परीक्षा अब सितंबर के अंत तक आयोजित हो सकती है।

बता दें, उम्मीदवारों को अभी कुछ और इंतजार करना होगा। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होते ही ESB आबकारी आरक्षक परीक्षा 2025 की नई तिथि घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपडेट चेक करते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story