ESIC Recruitment 2026: इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के 225 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता

इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के 225 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
X

ESIC Recruitment 2026

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड–II (IMO Gr. II) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ESIC Recruitment 2026 मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड–II (IMO Gr. II) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए तय तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2026 रखी गई है, जबकि कुछ आरक्षित क्षेत्रों के लिए फॉर्म पहुंचने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गई है। उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी इसके साथ संलग्न करनी होगी। भरे हुए आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट के माध्यम से The Joint Director (Recruitment), ESI Corporation, Panchdeep Bhawan, CIG Marg, New Delhi–110002 के पते पर भेजना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने Combined Medical Services Examination 2024 में भाग लिया हो और उसका नाम प्रतिभा सेतु पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए। आयु-सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी, जिसमें अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट का लाभ मिलेगा।

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा। इस पद पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा, जो मेडिकल सेक्टर की अन्य नौकरियों की तुलना में काफी बेहतर माना जा रहा है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 225 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें अनुसूचित जाति के लिए 64, अनुसूचित जनजाति के लिए 43, ओबीसी के लिए 33, ईडब्ल्यूएस के लिए 22 और अनारक्षित वर्ग के लिए 63 पद शामिल हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और शर्तों को समझने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story