ESB आबकारी आरक्षक भर्ती 2025: कब होगी परीक्षा यहां जानें ताजा अपडेट

ESB Abkari Arakshak Exam 2025
ESB Abkari Arakshak Exam 2025: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट सामने आया है। इस परीक्षा के जरिए 253 पदों पर भर्ती की जानी है। पहले यह परीक्षा जुलाई माह के अंत में प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
जानें पूरी डिटेल
इस बार परीक्षा टलने की वजह बेहद अहम है। दरअसल, हाल ही में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड से जुड़े घोटाले के बाद, एमपी कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स जोड़ने का निर्णय लिया है। इन्हीं फीचर्स को लागू करने के लिए ESB को कुछ खास लाइसेंस लेने पड़ रहे हैं।
सितंबर अंत तक हो सकती है एग्जाम
सूत्रों के अनुसार, अभी एक लाइसेंस और बाकी है जिसे लेने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद ही परीक्षा की नई तिथि तय की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह परीक्षा अब सितंबर के अंत तक आयोजित हो सकती है।
कुल मिलाकर उम्मीदवारों को अभी कुछ और इंतजार करना होगा। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होते ही ESB आबकारी आरक्षक परीक्षा 2025 की नई तिथि घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपडेट चेक करते रहें।
