EMRS Provisional Answer Key 2025: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

EMRS Provisional Answer Key 2025
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने EMRS प्रोविजनल आंसर की 2025 जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी और OMR शीट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
आपत्ति दर्ज करने का मौका
जारी की गई यह अस्थायी (Tentative) उत्तर कुंजी है, जिस पर उम्मीदवारों को 2 से 3 दिन तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया है। यदि किसी प्रश्न के उत्तर से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं, तो वे प्रति प्रश्न 1000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
ध्यान रहे, केवल निर्धारित समय के भीतर और शुल्क के साथ दर्ज की गई आपत्तियों पर ही विचार किया जाएगा। ई-मेल, पत्र या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एक्सपर्ट्स करेंगे समीक्षा
सभी आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों (Subject Experts) द्वारा की जाएगी। उनके निर्णय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। विशेषज्ञों का निर्णय अंतिम होगा और इस पर आगे कोई संवाद नहीं किया जाएगा।
EMRS Provisional Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर मौजूद Recruitment टैब पर क्लिक करें
- अब “Display of Scanned Image of OMR Answer Sheet and Answer Key for ESSE 2025” लिंक चुनें
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- स्क्रीन पर आपकी OMR शीट और प्रोविजनल आंसर की दिखाई देगी
- PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें
