DU Assistant Professor Vacancy 2026: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें योग्यता

DU Assistant Professor Vacancy 2026: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अंतर्गत आने वाले आत्मा राम सनातन धर्म विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है।
इस भर्ती के तहत कुल 31 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों का NET परीक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है। अन्य पात्रताएं यूजीसी और विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार लागू होंगी।
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, रिसर्च पब्लिकेशन, शिक्षण अनुभव और अन्य अकादमिक उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा या इंटरव्यू से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा अलग से जारी की जा सकती है।
DU Assistant Professor Vacancy 2026: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आत्मा राम सनातन धर्म विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें—
- सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होमपेज पर उपलब्ध Online Registration लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- इसके बाद निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
