DSSSB Recruitment 2025: एमटीएस के 714 पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने MTS भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 तय की गई है।
कुल 714 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 714 पदों को भरा जाएगा। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 302 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 77 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 212 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 70 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 53 पद आरक्षित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन यानी 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 7 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
DSSSB MTS भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अंतिम चरण में मेडिकल जांच के बाद नियुक्ति की जाएगी।
DSSSB MTS 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'Recruitment' सेक्शन में जाकर DSSSB MTS 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क
सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST और महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से किया जा सकता है।
