DSSSB Recruitment 2025: 334 पदों पर निकली भर्ती, 26 अगस्त से करें ऑनलाइन आवेदन

DSSSB Recruitment 2025 apply online 334 posts
X

DSSSB Recruitment 2025 Notification

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कोर्ट अटेंडेंट, रूम अटेंडेंट और सिक्योरिटी अटेंडेंट समेत कुल 334 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे।

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने भर्ती अधिसूचना (Advt. No. 03/2025) जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कोर्ट अटेंडेंट, रूम अटेंडेंट और सिक्योरिटी अटेंडेंट समेत कुल 334 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB Recruitment 2025: पदों का विवरण

कुल रिक्तियां – 334 पद

  • कोर्ट अटेंडेंट – 295
  • कोर्ट अटेंडेंट (S) – 22
  • कोर्ट अटेंडेंट (L) – 01
  • रूम अटेंडेंट (H) – 13
  • सिक्योरिटी अटेंडेंट – 03

DSSSB Recruitment 2025: आवेदन की तारीख

इन पदों के लिए आवेदन की की प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से लेकर 24 सितंबर 2025 तक चलेगी। वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2025 है।

DSSSB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

  • सामान्य उम्मीदवार: ₹100
  • महिला, एससी, एसटी, PwBD और पूर्व सैनिक: शून्य (0)

DSSSB Recruitment 2025: योग्यता

उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

DSSSB Recruitment 2025: आयु सीमा

जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आयु 18 से 27 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक) होनी चाहिए।

भर्ती अधिसूचना डाउनलोड/पढ़ने के लिए क्लिक करें।

DSSSB Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • 'Recruitment / Advt. No. 03/2025' सेक्शन में जाएं।
  • संबंधित पद पर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कर OTP से वेरिफाई करें।
  • लॉगिन कर व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और आवेदन सबमिट करें।
  • आवेदन की कॉपी डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story