बड़ा फर्जीवाड़ा: Government Job के लिए आवेदन से पहले पढ़ लें यह खबर, हकीकत जानकर उड़ जाएंगे होश

Government Job
X
Government Job

Government Job fraud: सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार (19 मई) दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर न सिर्फ नौकरियों के लिए आवेदन कराते थे, बल्कि ऑनलाइन आवेदन के नाम पर उनसे रुपए भी वसूलते थे।

पुलिस के मुताबिक, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों का पूरा गिरोह है, जो इतने व्यवस्थित तरीके से पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं कि युवाओं को शक नहीं होता। आरोपियों ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की हूबहू वेबसाइट बना रखी थी। लोगो, फोटोग्राफ्स और कंटेंन्ट सहित पूरी वही प्रॉपर्टी इस्तेमाल की हैं, जो विभाग की वास्तविक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दर्ज कराई शिकायत
नई दिल्ली DCP देवेश महला ने बताया, ग्रामीण विकास मंत्रालय से हमें 22 मार्च को शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि कुछ लोग फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाकर ग्रामीण विकास विभाग में फर्जी भर्ती का हवाला देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। हमने केस दर्ज कर जांच के लिए अलग अलग टीमें बनाईं।

2 आरोपी और 6 फर्जी वेबसाइट
दिल्ली पुलिस फर्जीवाड़े के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके द्वारा बनाई गई 6 वेबसाइट भी चिह्नित की गई हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राशिद चौधरी और इकबाल हुसैन के रूप में की गई है।

मोबाइल, सिम कार्ड और वाई-फाई डोंगल
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, वाई-फाई डोंगल, पीओएस मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया है। यह लोग सरकारी विभागों की फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं को नौकरी का झांसा देते थे। उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए भी वसूलते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story