DDA Exam Date 2025: डीडीए में 1,732 पदों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित, 16 दिसंबर से होंगे एग्जाम

डीडीए में 1,732 पदों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित, 16 दिसंबर से होंगे एग्जाम
X
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी बहुप्रतीक्षित भर्ती अभियान–2025 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। इस बार डीडीए द्वारा ग्रुप A, B और C श्रेणी में कुल 1,732 पदों पर भर्ती की जा रही है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी बहुप्रतीक्षित भर्ती अभियान–2025 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। इस बार डीडीए द्वारा ग्रुप A, B और C श्रेणी में कुल 1,732 पदों पर भर्ती की जा रही है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, स्टेज-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 16 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने परीक्षा केंद्र और विस्तृत शेड्यूल की जानकारी समय-समय पर डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।

इस भर्ती अभियान में कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं, जैसे उप निदेशक, सहायक निदेशक, तथा तकनीकी और प्रशासनिक श्रेणियों में कनिष्ठ अभियंता (JE), पटवारी, जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), आशुलिपिक ग्रेड-D और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)। आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 को समाप्त हुई थी। अब अभ्यर्थी परीक्षा तिथियों के साथ अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story