Central Bank Recruitment 2026: फॉरेन एक्सचेंज और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन शुरू, 300 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

फॉरेन एक्सचेंज और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन शुरू, 300 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
X

Central Bank Recruitment 2026

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2026 के तहत फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिएआधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Central Bank Recruitment 2026: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2026 के तहत फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिएआधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है।

जो उम्मीदवार सरकारी बैंक में अधिकारी पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 03 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल 350 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 350 पद भरे जाएंगे। फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर – 50 पद और मार्केटिंग ऑफिसर – 300 पद पर भर्ती होगी। दोनों ही पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा और योग्यता तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर पद के लिए फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशंस से संबंधित सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

आयु सीमा और छूट

फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर: न्यूनतम आयु 25 वर्ष, अधिकतम 35 वर्ष

मार्केटिंग ऑफिसर: न्यूनतम आयु 22 वर्ष, अधिकतम 30 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी

  1. एससी/एसटी: 5 वर्ष
  2. ओबीसी: 3 वर्ष
  3. दिव्यांग: 10 वर्ष

परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी। खास बात यह है कि गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न बैंकिंग, इकोनॉमिक्स, जनरल अवेयरनेस और संबंधित स्ट्रीम से पूछे जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story