CBSE: जूनियर सहायक-सुप्रीटेंडेंट भर्ती के टियर-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, जुलाई में होंगे एग्जाम

दिल्ली यूनिवर्सिटी की CSAS की दूसरी लिस्ट जारी
CBSE Recruitment: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी अपडेट जारी की है। जूनियर सहायक (Junior Assistant) और सुप्रीटेंडेंट (Superintendent) पदों के लिए टियर-2 परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
टियर-2 और टाइपिंग टेस्ट की तारीखें
- सुप्रीटेंडेंट पद की टियर-2 परीक्षा: 5 जुलाई 2025
- जूनियर सहायक के लिए टाइपिंग टेस्ट: 3 से 5 जुलाई 2025 तक
CBSE के अनुसार, टाइपिंग टेस्ट की सटीक तारीख उम्मीदवारों के आवेदन लॉगिन पोर्टल पर जल्द अपडेट की जाएगी।
परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड
दोनों परीक्षाएं केवल दिल्ली में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के दो दिन पहले, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र का पता और शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा।
यात्रा प्रतिपूर्ति की सुविधा
सीबीएसई ने यह भी बताया है कि जो उम्मीदवार टियर-1 परीक्षा (20 अप्रैल 2025) दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र से बाहर किसी अन्य शहर में देकर आए थे, उन्हें आने-जाने के लिए स्लीपर क्लास (नॉन-एसी) ट्रेन किराए की प्रतिपूर्ति दी जाएगी।
प्रतिपूर्ति के लिए जरूरी दस्तावेज़:
- ट्रेन टिकट की कॉपी
- रद्द किया गया चेक (Cancelled Cheque)
- टाइपिंग टेस्ट या टियर-2 परीक्षा के दौरान ये डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे
- यात्रा भत्ता सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में भेजा जाएगा
कुल पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 212 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:
- 142 पद: अधीक्षक (Group B)
- 70 पद: जूनियर सहायक (Group C)
