BSSC Inter Level Vacancy 2025: आज बंद हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 24,492 पदों पर मौका

BSSC Inter Level Vacancy 2025
BSSC Inter Level Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 29 जनवरी 2026 को समाप्त कर रहा है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर तुरंत फॉर्म भर सकते हैं।
24,492 पदों पर होगी भर्ती, कई विभागों में नियुक्ति
इस भर्ती अभियान के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 24,492 पद भरे जाएंगे। इनमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, फाइलेरिया इंस्पेक्टर और अन्य इंटर लेवल पद शामिल हैं। ये सभी पद ग्रुप C सेवाओं के अंतर्गत आते हैं। आरक्षण का लाभ बिहार सरकार के नियमों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- नए उम्मीदवार “New Registration” विकल्प चुनकर पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है, जबकि महिलाओं और आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। कुछ पदों के लिए टाइपिंग स्किल या बेसिक कंप्यूटर ज्ञान भी आवश्यक हो सकता है।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
चूंकि आज आवेदन की अंतिम तारीख है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सर्वर या तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए बिना देरी किए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
