BSSC Field Assistant Result 2026 OUT: बिहार फील्ड असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BSSC Field Assistant Result 2026
BSSC Field Assistant Result 2026 OUT बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने फील्ड असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2026 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था, उनके लिए यह बड़ी अपडेट है। लंबे इंतजार के बाद अब उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। अभ्यर्थी रिजल्ट डाउनलोड कर अपने रोल नंबर से यह जांच कर सकते हैं कि वे प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं या नहीं।
BSSC Field Assistant Result 2026 ऐसे करें चेक
जो उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं—
- सबसे पहले बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Result सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब “BSSC Field Assistant Pre Result 2026” लिंक को चुनें।
- लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- रोल नंबर चेक करें और भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
कब हुई थी परीक्षा, आगे क्या होगा?
बीएसएससी द्वारा फील्ड असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2026 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में शामिल होने के पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा की तिथि से जुड़ी जानकारी आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
