BSSC CGL-4 2025: बीएसएससी सीजीएल आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 16 अक्टूबर तक करें अप्लाई

BSSC CGL-4 2025
BSSC CGL-4 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चौथे स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL-4) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 16 अक्तूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 14 अक्तूबर 2025 कर दी गई है। आयोग का कहना है कि यह निर्णय अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
कुल खाली पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 510 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। सबसे अधिक रिक्तियां पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (1,138 पद) और भवन निर्माण विभाग (500 पद) में हैं।
योग्यता और आयु सीमा:
इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर 18 से 37 वर्ष तय की गई है। महिलाओं, ओबीसी और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को नियम अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क
सभी वर्गों (पुरुष/महिला/दिव्यांग/बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों) के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, आयोग ने यह भी बताया है कि BSSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 तक चलेगी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 432 पद भरे जाएंगे।
