BSF Tradesman Admit Card 2025: कांस्टेबल ट्रेड्समैन पीईटी-पीएसटी का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कांस्टेबल ट्रेड्समैन पीईटी-पीएसटी का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X

BSF

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,588 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें रसोइया, नाई, धोबी, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन सहित कई कुशल और अर्ध-कुशल ट्रेड शामिल हैं। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि, स्थान और जरूरी निर्देशों की जानकारी भी मिलेगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का पैटर्न

  1. भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से होगी।
  2. पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
  3. महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
  4. PET में सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

लिखित परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न

लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न (100 अंक) होंगे, जिसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

प्रश्न निम्न विषयों से पूछे जाएंगे

सामान्य जागरूकता

सामान्य ज्ञान

गणित

अंग्रेजी भाषा

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

सैलरी और सरकारी सुविधाएं

BSF कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह तक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को मेडिकल सुविधा, यात्रा भत्ता, राशन सुविधा , हाउस रेंट अलाउंस (HRA) जैसे अन्य केंद्र सरकार के लाभ भी दिए जाएंगे।

BSF Tradesman Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले rett.bsf.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर PET / PST Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
  • लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story