BSF HCM Result 2025: बीएसएफ एचसीएम पीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

BSF HCM Result 2025
X

BSF HCM Result 2025

BSF HC Ministerial और ASI Steno PST-PET रिजल्ट 2024 आउट, 2.75 लाख से ज्यादा उम्मीदवार पास> यहाँ देखें पूरी डिटेल!

BSF HCM Result 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और असम राइफल्स हवलदार क्लर्क भर्ती 2024 के पीएसटी व पीईटी का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कितने अभ्यर्थी पास हुए?

इस फिजिकल टेस्ट में कुल 2,75,567 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें से ASI Steno/Combatant Steno के 8,526 उम्मीदवार और CAPF Ministerial & Assam Rifles Havildar Clerk के 2,67,041 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए नहैं। पीईटी और पीएसटी परीक्षा 17 मार्च 2025 से 02 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी।

अब आगे क्या होगा?

योग्य उम्मीदवारों को अब लिखित परीक्षा (Computer Based Test) के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective) की होगी, जिसमें 100 प्रश्न, 100 अंक, और समय 1 घंटा 40 मिनट होगा। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से गुजरना होगा। BSF ने यह भी बताया है कि ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें याद रखें

विज्ञापन जारी: 8 जून 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 8 जुलाई 2024

फिजिकल टेस्ट: 17 मार्च – 2 जून 2025

लिखित परीक्षा: जल्द जारी होगी

ऐसे करें चेक BSF PST-PET Result 2024?

  • आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और डिटेल्स डालें।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story