BSF Constable Vacancy: कांस्टेबल-ट्रेड्समैन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

बीएसएफ में कई ट्रेड्स पर भर्ती चल रही है।
BSF Constable Vacancy: BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 3500+ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है, और इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में कुक, वॉशरमैन, स्वीपर, नाई (Barber) सहित अन्य ट्रेड्स में पद निकाले गए हैं।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। और कुछ पदों के लिए संबंधित ट्रेड में ITI या कार्यानुभव मांगा जा सकता है।
आयु सीमा:
18 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी)।
शारीरिक मापदंड
पुरुषों के लिए: न्यूनतम लंबाई 165 सेमी, सीना 75–80 सेमी
महिलाओं के लिए: न्यूनतम लंबाई 155 सेमी
आरक्षित वर्गों को मानदंडों में छूट उपलब्ध है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा:
- PST (शारीरिक मानक परीक्षण)
- PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण)
- लिखित परीक्षा
- ट्रेड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो चार हिस्सों में बंटे होंगे:
- सामान्य ज्ञान
- गणित
- हिंदी/अंग्रेज़ी
- रीजनिंग (एनालिटिकल एप्टीट्यूड)
सैलरी और सुविधाएं
चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत ₹21,700 – ₹69,100 प्रति माह वेतन मिलेगा।
साथ में मिलेंगी कई सरकारी सुविधाएं जैसे:
- मेडिकल सुविधा
- यात्रा भत्ता
- राशन
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
आवेदन शुल्क
- GEN/OBC/EWS: ₹150
- SC/ST/महिला उम्मीदवार: निःशुल्क आवेदन
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- अब "New Registration" पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन कर आवेदन लिंक पर जाएं।
- सभी जरूरी डिटेल भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
- शुल्क भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
