BPSC CCE Prelims 2026 Exam Date OUT: 18 और 21 जनवरी को होगी परीक्षा; एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी

BPSC CCE Prelims 2026 Exam Date OUT
X

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) प्रारंभिक परीक्षा 2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 

Bihar PSC ने Combined Civil Services (CCE) Prelims 2026 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 18 और 21 जनवरी 2026 को दो शिफ्ट में होगी। एडमिट कार्ड 30 दिसंबर 2025 को bpssc.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। जानें पूरा शेड्यूल और डाउनलोड प्रक्रिया।

Bihar PSC CCE Prelims 2026 Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (Combined Civil Services – CCE) प्रारंभिक परीक्षा 2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, यह परीक्षा 18 जनवरी और 21 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

BPSC CCE Prelims परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह और दूसरी शिफ्ट दोपहर में आयोजित की जाएगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर लेट एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम का विशेष ध्यान रखना होगा।

BPSC CCE Prelims 2026: परीक्षा समय और शिफ्ट डिटेल्स

परीक्षा तिथि

  • 18 जनवरी 2026 (रविवार)
  • 21 जनवरी 2026 (बुधवार)

सुबह की शिफ्ट

  • परीक्षा समय: 10:00 AM से 12:00 PM
  • रिपोर्टिंग टाइम: 8:30 AM

शाम की शिफ्ट

  • परीक्षा समय: 2:30 PM से 4:30 PM
  • रिपोर्टिंग टाइम: 1:00 PM

ध्यान दें कि गेट बंद होने का समय परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक। वहीं, देरी से प्रवेश करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी।

BPSC CCE Admit Card 2026 कब होंगे जारी?

आयोग के अनुसार, BPSC CCE Prelims Admit Card 2026 को 30 दिसंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSC CCE Admit Card 2026: एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें:

BPSC CCE Prelims Admit Card: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'E-Admit Card – Combined Competitive Exam 05/2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, शिफ्ट और परीक्षा केंद्र की जानकारी जांच लें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें। किसी भी प्रकार की लेटेस्ट जानकारी या बदलाव के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story