BPSC Auditor Recruitment 2026: बिहार में ऑडिटर के 102 पदों पर भर्ती, इस दिन से आवेदन शुरू

BPSC Auditor Recruitment 2026
X

BPSC Auditor Recruitment 2026

BPSC Auditor Recruitment 2026 के तहत बिहार पंचायत राज विभाग में 102 ऑडिटर पदों पर भर्ती होगी। योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न और जरूरी तारीखें यहां जानें।

BPSC Auditor Recruitment 2026: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2026 के लिए ऑडिटर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य के पंचायत राज विभाग में कुल 102 ऑडिटर पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Details)

चयनित अभ्यर्थियों को ₹5,200 से ₹20,200 तक का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही ₹2,800 ग्रेड पे भी दिया जाएगा, जो पे मैट्रिक्स के लेवल-5 के अंतर्गत आता है।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

BPSC ने भर्ती का नोटिफिकेशन 28 जनवरी 2026 को जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 26 फरवरी 2026 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते फॉर्म भर लें।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा (Eligibility Criteria)

ऑडिटर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, गणित या सांख्यिकी में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, बिहार की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क ₹150 तय किया गया है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

BPSC ऑडिटर भर्ती में चयन लिखित परीक्षा, इसके बाद इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन पेपर-1, सामान्य अध्ययन पेपर-2 और एक वैकल्पिक विषय शामिल होगा। सभी प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन अलग-अलग किया जाएगा और परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story