BPSC 71st Prelims Result 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
X

बिहार लोक सेवा आयोग

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 14,261 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें से 13,368 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए, जबकि वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए 893 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के लिए करीब 4.71 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3.57 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। परीक्षा के दिन करीब 3.16 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जो कुल अभ्यर्थियों का लगभग 64.3% है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और अब सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का रास्ता खुल गया है। मुख्य परीक्षा के बाद 1298 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ (BPSC 71st Prelims Cut Off):

  1. सामान्य वर्ग (UR) – 88
  2. EWS – 82.33
  3. SC – 72
  4. ST – 71.33
  5. EBC – 81
  6. OBC – 84

कमिशन के अनुसार इस बार 100 से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 211 रही है।

अब आगे क्या? मुख्य परीक्षा का पैटर्न भी जान लें

रिजल्ट जारी होने के बाद अब आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित करेगा। मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी:

1. भाषा पेपर (सामान्य हिंदी – 100 अंक)

यह क्वालिफाइंग होगा, इसमें पास होना जरूरी। 30 अंक लाना अनिवार्य है। सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय।

2. सामान्य अध्ययन (GS Paper 1 & GS Paper 2 – प्रत्येक 300 अंक)

दोनों पेपर में विस्तृत उत्तर लिखने होंगे

3 घंटे की परीक्षा

3. वैकल्पिक विषय (Optional – 300 अंक)

सभी प्रश्न वर्णनात्मक होंगे

3 घंटे की परीक्षा

मुख्य परीक्षा के बाद मेरिट तैयार की जाएगी और अंतिम चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story