BPSC 70th CCE: बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित, 5401 अभ्यर्थी देंगे साक्षात्कार

बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित, 5401 अभ्यर्थी देंगे साक्षात्कार
X
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) को लेकर अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट जारी की है। आयोग के अनुसार, मुख्य (लिखित) परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार (इंटरव्यू) 21 जनवरी 2026 (बुधवार) से शुरू होंगे।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) को लेकर अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट जारी की है। आयोग के अनुसार, मुख्य (लिखित) परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार (इंटरव्यू) 21 जनवरी 2026 (बुधवार) से शुरू होंगे। इंटरव्यू से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम, तिथि और अन्य दिशा-निर्देश जल्द ही बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 20,034 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 5,401 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है।

बीपीएससी मेंस परीक्षा का आयोजन विभिन्न पालियों में किया गया था। 25 अप्रैल को परीक्षा दो पालियों में हुई, जबकि 26, 28 और 30 अप्रैल को एक-एक पाली में परीक्षा आयोजित की गई। वहीं 29 अप्रैल को फिर से दो पालियों में परीक्षा ली गई थी। अब लिखित परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण यानी इंटरव्यू में प्रवेश कर चुकी है।

इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें। इंटरव्यू के दिन कॉल लेटर या एडमिट कार्ड के साथ सभी जरूरी मूल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी लेकर पहुंचना अनिवार्य होगा। आयोग ने उम्मीदवारों से समय से पहले इंटरव्यू स्थल पर पहुंचने और आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार में शामिल होने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story