Bombay High Court Vacancy 2025: बॉम्बे हाई कोर्ट में नौकरी पाने का मौका, जानें योग्यता से लेकर फीस तक पूरी डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर, प्यून, ड्राइवर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और स्किल्स अलग-अलग तय की गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें, ताकि किसी तरह की गलती न हो।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही टाइपिंग और शॉर्टहैंड का ज्ञान भी जरूरी है।
प्यून पद के लिए उम्मीदवार को मराठी भाषा पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए। वहीं ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम 3 साल का ड्राइविंग अनुभव होना आवश्यक है।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 5 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।
ऐसे करें बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन
बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें—
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके सामने मौजूद Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- नया रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- मांगी गई जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
