Bihar STET Result 2025: इस तारीख को जारी होगा बिहार एसटीईटी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NIBMG Vacancy 2026
बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड के अनुसार, Bihar STET 2025 का परिणाम सोमवार, 5 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार bsebstet.org वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड देख सकेंगे। बोर्ड की ओर से परिणाम मेरिट लिस्ट के साथ जारी किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से समझ आ सकेगी।
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2025 के दौरान कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT मोड) में किया गया था। इस परीक्षा में पेपर-1 (कक्षा 9–10) और पेपर-2 (कक्षा 11–12) शामिल थे। परीक्षा के बाद बोर्ड ने उत्तरकुंजी जारी की थी, जिस पर अभ्यर्थियों को 27 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।
परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं, जबकि अन्य आरक्षित वर्गों के लिए कटऑफ में नियमानुसार छूट दी जाती है।
ऐसे चेक करें Bihar STET Result 2025
- उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं—
- सबसे पहले bsebstet.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे “Bihar STET 2025 Result / Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य के लिए रिजल्ट की PDF डाउनलोड या प्रिंट आउट जरूर सुरक्षित रखें।
