Bihar SI Prohibition Recruitment 2026: बिहार पुलिस में SI बनने का मौका, आवेदन शुरू, जानें योग्यता

Bihar SI Prohibition Recruitment 2026
बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector Prohibition) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2026 से BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduation) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
शारीरिक मापदंडों की बात करें तो सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर और सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर तथा फुलाकर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर और न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना जरूरी है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार स्वयं ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं। होम पेज पर Prohibition Dept. के अंतर्गत दिए गए Application Link (Advt. No.-03/2026) पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और अंत में आवेदन की स्थिति जांचकर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह भर्ती एक बेहतरीन अवसर है। समय रहते आवेदन करें और चयन प्रक्रिया की तैयारी में जुट जाएं।
