Bihar Jeevika Result 2026: बिहार जीविका रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Bihar Jeevika Result 2026
Bihar Jeevika Result 2026: बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) द्वारा आयोजित जीविका भर्ती परीक्षा 2026 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही उम्मीदवार रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Bihar Jeevika Result 2026 जल्द ही ऑनलाइन जारी किया जा सकता है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बीआरएलपीएस की ओर से जीविका के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 के बीच किया गया था। परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और उस पर आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थीं। अब आपत्तियों के निपटारे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है।
फाइनल आंसर की के आधार पर जारी होगा रिजल्ट
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि बिहार जीविका रिजल्ट फाइनल उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर जारी किया जाएगा। प्रोविजनल आंसर की पर मिली आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की जा चुकी है। रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है, जिस पर किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे Bihar Jeevika Result 2026
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले BRLPS की आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाना होगा। होमपेज पर उपलब्ध Result लिंक या PDF नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा, जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर या नाम चेक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची में होगा, उन्हें आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए पात्र माना जाएगा।
कितने पदों पर होगी नियुक्ति?
इस भर्ती अभियान के तहत बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति द्वारा कुल 2747 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया को-ऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, कम्युनिटी को-ऑर्डिनेटर और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव जैसे पद शामिल हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से brlps.in वेबसाइट विजिट करते रहें और किसी भी अफवाह से बचें।
