Bihar ANM Bharti 2025: 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 15 हजार वेतन, ऐसे करें आवेदन

Bihar ANM Bharti 2025
X

Bihar ANM Bharti 2025

इन पदों में 4197 एएनएम (HSC), 510 एएनएम (RBSK) और 299 एएनएम (NUHM) पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को ₹15,000 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।

Bihar ANM Bharti 2025: बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्ज़लरी नर्स मिडवाइफरी (ANM) के 5006 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती का ऐलान किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पंजीकरण प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होकर 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या और आयुसीमा

इन पदों में 4197 एएनएम (HSC), 510 एएनएम (RBSK) और 299 एएनएम (NUHM) पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को ₹15,000 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार का दो वर्षीय पूर्णकालिक एएनएम प्रशिक्षण (डिप्लोमा) और बिहार नर्स पंजीकरण परिषद में पंजीकरण अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु श्रेणी अनुसार 40-42 वर्ष तय की गई है, साथ ही सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट भी मिलेगी।

भर्ती का उद्देश्य राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए योग्य एएनएम की नियुक्ति करना है। इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करके इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story