BFUHS Staff Nurse Admit Card 2025: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
BFUHS स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य जरूरी दिशानिर्देश शामिल हैं।

BFUHS Staff Nurse Admit Card 2025: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपना Admit Card आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 406 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

परीक्षा की तारीख

BFUHS स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य जरूरी दिशानिर्देश शामिल हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड) लाना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा—लिखित परीक्षा (90 अंक) अनुभव अंक (अधिकतम 10 अंक, जिसमें COVID-19 अवधि में किए कार्य के लिए अतिरिक्त अंक मिलेंगे)

दस्तावेज़ सत्यापन

अंतिम चयन उम्मीदवार के कुल अंकों और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा दिवस निर्देश

  1. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
  2. मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना सख्त मना है।
  3. उत्तर-पत्रक में सभी जरूरी विवरण भरना अनिवार्य होगा।
  4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर लिखे सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें।

BFUHS Staff Nurse Admit Card 2025 ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Admit Card / Hall Ticket” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Staff Nurse Admit Card 2025” लिंक खोलें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका स्पष्ट प्रिंटआउट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story